Ayushman card: छठ को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी, घाटों और स्टेशनों पर पर इन लोगों का बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड
Ayushman card: दिवाली और छठ के मौके पर बिहार आये प्रवासियों के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है.
By Paritosh Shahi | October 28, 2024 4:58 PM
Ayushman card: दीपावली एवं छठ महापर्व पर घर लौट रहे यात्रियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जागरूकता स्टॉल का पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन किया था. इस स्टॉल पर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस योजना का लाभ पाने के लिए अहर्ता रखने वालों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. आठ नवंबर तक यहां आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिले के प्रमुख छठ घाटों और पंचायतों में चार नवंबर से आठ नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनेगा. इन स्टॉलों पर प्रतिदिन 5 समर्पित कैंप-स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों पर प्रतिदिन प्रति कैंप 500 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण बनाने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है.
कहां-कहां लगेगा स्टॉल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पटना के प्रमुख रेलवे स्टेशन, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड पर जागरूकता स्टॉल स्थापित कर आयुष्मान कार्ड निर्माण शुरू किया गया है. अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख परिवारों एवं 3 करोड़ 57 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं. राज्य में इस योजना के तहत 586 सरकारी एवं 435 गैर सरकारी अस्पताल मिलाकर कुल 1021 अस्पताल सूचीबद्ध किये जा चुके हैं.
1.79 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनेगा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य व देश के अन्य सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से इस अब तक लगभग 13.95 लाख मरीजों के हॉस्पिटल में एडमिशन हुए हैं. इस पर 1730 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. राज्य के 1.79 करोड़ परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाना है. देशभर में 29 हजार अस्पताल आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध हैं. जहां लोग जाकर आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं. साल 2024 में 2.70 करोड़ कार्ड बनाये गये हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.