बिहार को IT हब बनाने की तैयारी, रोजगार के लिए बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत, NASSCOM के साथ हुआ MOU

Bihar News: मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में आईटी कंपनियां बढ़ेंगी जिससे युवाओं को अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने नैसकॉम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.

By Anand Shekhar | October 7, 2024 6:46 PM
an image

Bihar News: बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोमवार को कहा कि बिहार में आइटी पॉलिसी बनने के बाद निवेशक आकर्षित हुए हैं. कुछ एक वर्षों में बिहार में देश और विदेशों की कंपनियां यहां इंवेस्ट करेगी, जिसके बाद बिहारी युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जायेंगे. आइटी हब कहे जाने वाले राज्य बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद एवं पुणे की तरह बिहार में भी आइटी का क्षेत्र बढ़ेगा.

नैसकॉम के साथ हुआ एमओयू

विश्वेश्वरैया भवन के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस में कही उन्होंने कहा कि बिहार के 99 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में लोग इंटरनेट से काम कर रहे है. इसी कड़ी में विभाग ने नैसकॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज, NASSCOM) से समझौता किया है, ताकि देश- विदेश की कंपनियों तक हम पहुंच सकें और वह निवेश के लिए बिहार आये. बिहार में नैसकॉम के साथ समझौता करने के बाद आइटी के क्षेत्र में कई नये रास्ते खुलेंगे. नैसकॉम आइटी और बीपीएम क्षेत्र में देश का एक बड़ा संगठन है. जिसमें तीन हजार से अधिक सदस्य कंपनियां है.

बढ़ेगी निवेश की संभावनाएं

सचिव अभय कुमार ने कहा कि इस समझौता से बिहार की आइटी नीतियों और निवेश की संभावनाओं को देश की आइटी कंपनियों तक पहुंचाना है. नैसकॉम के सहयोग से बैंगलूरू, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, पुणे में रोड होगा. जिसमें बिहार सरकार के अधिकारियों एवं संभावित निवेशकों, व्यवसायियों, प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच सीधा संपर्क का मार्ग खुलेगा और राज्य में निवेश की संभावनाएं बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: बिहार में हर 5 साल पर होगा शिक्षकों का तबादला, जानें कब शुरू होगी पोस्टिंग

10 से अधिक आइटी कंपनियों ने निवेश में दिखाई रुचि

सचिव अभय कुमार ने कहा कि आइटी नीति के तहत आइटी, इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन व मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ने 450 करोड़ रुपये के निवेश से आधुनिक आइटी संरचना विकसित करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, लगभग 10 से अधिक आइटी कंपनियों ने यहां निवेश को लेकर विशेष रूचि दिखायी है. मौके पर विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी, विशेष सचिव विधान चंद्र यादव, नैसकॉम के वाइस प्रेसिडेंट श्रीकांत श्रीनिवासन, निदेशक निरुपम चौधरी मौजूद थे.

इस वीडियो को देखें: एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं ऋतु पाठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version