10 जुलाई तक चलेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
11 जून दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पोर्टल पर शुरू होगी, जो 10 जुलाई तक चलेगी. योग्य खिलाड़ी, कोच, खेल संघ और खेल अधिकारियों को पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. यह सम्मान समारोह 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच हुए नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए होगा.
किन इवेंट्स के खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन?
- नेशनल स्कूल गेम्स
- नेशनल चैंपियनशिप
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स
- अन्य अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय खेल आयोजन
निर्णायक होगी स्क्रूटनी कमेटी की जांच
खिलाड़ियों के द्वारा किए गए सभी आवेदन और प्रस्तुत प्रमाणपत्रों की जांच एक स्क्रूटनी कमेटी द्वारा की जाएगी. जिन आवेदनों को अस्वीकार किया जाएगा, उनकी लिस्ट पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी. अस्वीकृत उम्मीदवार चाहें तो आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, जिसके लिए अलग से तारीख तय की जाएगी.
हेल्पलाइन भी होगी सक्रिय
खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. खेल निदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके मेहनत की सराहना करने के लिए यह पहल हर साल करती है. यह मौका न केवल खिलाड़ियों को सम्मान दिलाएगा, बल्कि आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए भी उन्हें प्रेरित करेगा.
याद रखें:
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 11 जून, दोपहर 12 बजे से
- अंतिम तिथि: 10 जुलाई
- आवेदन पोर्टल: [बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का आधिकारिक पोर्टल]
Also Read: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीद को आखिरी सलाम, हवलदार सुनील सिंह यादव की शहादत पर रो पड़ा बिहार