‘विश्वविद्यालय ज्ञान का मंदिर, यहां बमबाजी नहीं होगी बर्दाश्त…’ पटना के संगोष्ठी कार्यक्रम में बोले राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद स्मृति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का मंदिर है. इसे बमबाजी की जगह के रूप में बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 9:20 AM
feature

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत के लोग संवाद की शक्ति में विश्वास रखते हैं. जिनके लिए संवाद की शक्ति अर्थहीन है, उनके लिए शक्ति के संवाद की आवश्यकता है. इसे भी करने में भारतीय पूरी तरह सक्षम है. शांति को अपना परम धर्म मानते हैं. पूरी दुनिया में भारतीय सभ्यता की पहचान ज्ञान के कारण है.

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आए राज्यपाल

शनिवार को बीआइए सभागार में विश्व संवाद केंद्र पटना द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद स्मृति कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय अस्मिता और समकालीन चुनौतियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में राज्यपाल ने उक्त विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र की ओर से तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

विश्वविद्यालय बमबाजी का स्थान नहीं, बोले राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का मंदिर है. उसे किसी भी कीमत पर बमबाजी के स्थान के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने हाल में ही पटना के बीएन कॉलेज में हुई घटना की ओर संकेत देकर यह कहा. इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि भारत के लोग संतुलन में विश्वास रखते हैं.

तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया

विश्व संवाद केंद्र न्यास द्वारा तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया.’डॉ राजेंद्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान’ इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल विभाकर को प्रदान किया गया. उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए ‘पं केशवराम भट्ट पत्रकारिता सम्मान’ नवादा के पत्रकार विशाल कुमार को व रचनात्मक पत्रकारिता के लिए ‘बाबूराव पटेल रचना धर्मिता सम्मान’ छाया-पत्रकार सचिन कुमार को मिला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version