27 जुलाई को देने वाली थी अंतिम सेवा
रेलवे ने ट्रेन संख्या 09031/32 जयनगर-उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन के फेरों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. यह ट्रेन पहले 27 जुलाई को अपनी अंतिम सेवा देने वाली थी. अब इसके फेरे बढ़ाकर 28 और 29 सितंबर तक कर दिए गए हैं. रेलवे के इस फैसले से मुख्य रूप से बिहार से गुजरात की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. यानी रोजगार, व्यापार या पारिवारिक कारणों से अहमदाबाद, सूरत और उधना की ओर नियमित यात्रा करने वालों को इसका फायदा मिलेगा.
यात्रियों की मांग पर लिया फैसला
यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को जयनगर से रवाना होती है. इसे साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में परिचालित की जाती है. जुलाई महीने में ही रेलवे ने इस ट्रेन के फेरों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है. इससे यह स्पष्ट है कि यात्रियों की मांग और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रेलवे समय-समय पर इसकी समीक्षा कर रहा है.
ट्रेन के फेरों में विस्तार
इसके अलावा पटना-उधना और उधना-पटना एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरों में भी विस्तार किया गया है. इन ट्रेनों में बढ़ोतरी होने से बिहार और गुजरात के बीच कनेक्टिविटी और भी सुलभ होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 350 करोड़ की लागत से यहां बनेगा टर्मिनल स्टेशन, टेंडर प्रक्रिया शुरू