Bihar Health: बिहार के हर जिले में खुलेगा आयुष्मान वेलनेस सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Bihar Health: देशभर में केंद्र सरकार की ओर से 2018 मेंआयुष्मान भारत योजना की घोषणा की गयी थी. इस योजना के तहत वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार एवं चिह्नित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार शामिल किए गए हैं.

By Ashish Jha | December 16, 2024 11:41 AM
an image

Bihar Health: पटना. बिहार के सभी जिलों में एक अस्पताल को आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक अस्पताल को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देश पर बिहार में आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है.

प्रस्ताव तैयार करने में जुटा राज्य स्वास्थ्य समिति

इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य योजना के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसके बाद उस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की तर्ज पर काम करेगा. यहां आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जांच की व्यवस्था उपलब्ध होगी. गंभीर मरीजों को रेफरल अथवा अनुमंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज की सुविधा के लिए भेजा जाएगा.

सदर अस्पताल में खुलेंगे सेंटर

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. देशभर के 347 जिला अस्पतालों में पहले चरण में वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी है. यहां आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने, उनके इलाज के लिए उचित मार्ग दर्शन देने सहित तमाम कार्य किए जाएंगे, ताकि आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों को कोई परेशानी न हो और उनका ससमय इलाज सुनिश्चित किया जा सके. मालूम हो कि देशभर में केंद्र सरकार की ओर से 2018 में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की गयी थी. इस योजना के तहत वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार एवं चिह्नित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार शामिल किए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version