Bihar Heavy Rain Alert: बिहार के इन इलाकों में 10 जुलाई तक भयंकर बारिश का दिखेगा कहर, IMD ने दी बड़ी चेतावनी

Bihar Heavy Rain Alert: बिहार में मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, बिहार के कई इलाकों को लेकर अगले 10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

By Preeti Dayal | July 5, 2025 12:07 PM
an image

Bihar Heavy Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में मानसून इन दिनों लगातार एक्टिव है. कहीं धूप-छांव का दौर जारी है तो कहीं झमाझम बारिश लगातार हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

इन जगहों पर बारिश की चेतावनी…

मौसम विभाग की माने तो, उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार में 10 जुलाई तक भयंकर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ऐसी स्थिती को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है.

आज भी इन जिलों के लिए अलर्ट जारी…

इधर, आज की बात करें तो, मौसम विभाग ने शिवहर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, पटना, गया, जहानाबाद, वैशाली, औरंगाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, बांका, भागलपुर के साथ-साथ अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.

पिछले 24 घंटे में तापमान

वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो, मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. गोपालगंज का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं, अन्य प्रमुख जिलों में पटना का 34.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 32.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 31.6 डिग्री, पूर्णिया का 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट

बता दें कि, लगातार हो रही झमाझम बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. दरअसल, लगातार बारिश के कारण बिहार में कई नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके बाद संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. ताकि, लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

Also Read: Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका कौन थे? बीजेपी के नेता रहते क्यों किया राजनीति से किनारा, जानिए फुल स्टोरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version