‘देवेंद्र फडणवीस की रणनीति और भूमिका से मिली ऐतिहासिक जीत’, सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत में देवेंद्र फडणवीस ने अहम भूमिका निभाई है.

By Paritosh Shahi | December 4, 2024 5:01 PM
an image

देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस की रणनीति और भूमिका काफी सफल रही है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में एनडीए ने एतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने आगे कहा कि विधायकों ने अब नेता चुनने का काम किया है. हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. आने वाले समय में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास होगा और आगे बढ़ेगा. हमने जो जनता से वादे किए थे सरकार उनका पूरा करने का काम करेगी.भाजपा अपने वादों पर खरा उतरेगी.

गुरुवार शाम 5:30 बजे शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. हमारे गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और उन्होंने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है.”

निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी थे पर्यवेक्षक

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया. शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था. उनकी मौजूदगी में ही देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी ने देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता थमा कर बधाई दी. विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. कल वह तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: भाई चुनाव हारा तो बौखला गए RJD सांसद, प्रशांत किशोर पर लगाया गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version