Bihar Holiday: 13 नवंबर को इन क्षेत्रों में रहेगी छुट्टी, अधिसूचना जारी, जानें वजह

Bihar Holiday: बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा. इन चारों विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर यानी मतदान की तिथि को सवैतनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

By Paritosh Shahi | October 21, 2024 8:04 PM
an image

Bihar Holiday: बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा.यह चुनाव रामगढ़,तरारी,इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीटों पर होने वाले वाला है. इसको देखते हुये सामान्य प्रशासन विभाग ने इन चारों विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर यानी मतदान की तिथि को सरकारी कर्मियों के लिये सवैतनिक अवकाश निर्धारित की है. इस संबंध में सोमवार को विभाग ने अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है.

उपचुनाव में लगाये जायेंगे अर्धसैनिक बल

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए आनेवाले अर्धसैनिक बलों के रहने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण विधानसभा उपचुनाव कराने को लेकर इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा, उजियार बहेरा, झिकटिया, बड़का करासन, पकरी गुरिया, कुंजेसर समेत अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि पानी, शौचालय, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रधानाध्यापक को कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. मौके पर बीडीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, फल-सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग परेशान, जानें लेटेस्ट रेट

Bihar Weather: बिहार में दिवाली से पहले शुरू होगा बारिश का दौर, 23 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version