Bihar IAS Transfer: आनंद किशोर और अभय सिंह समेत कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें कौन कहां गया
Bihar IAS Transfer: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही अभय कुमार सिंह नगर विकास के सचिव बनाये गये है. साथ कई अन्य अफसरों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है
By Anand Shekhar | September 3, 2024 8:36 PM
Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने मंगलवार को एक साथ कई आइएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह सहित राज्य के कई अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.इसके साथ ही उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो के एमडी के पद से मुक्त कर दिया गया है. वे बिहार बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे.
नगर विकास के सचिव बनाये गये अभय कुमार सिंह
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. अभय सिंह सूचना एवं प्रौवैद्यिकी विभाग के सचिव के साथ-साथ बेल्ट्रान और पटना मेट्रो के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग
वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. वे अगले आदेश तक पर्यटन विभाग के भी प्रभार में रहेंगे.
सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीएसआरडीसी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (बीआरपीएनएन) के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के एमडी निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.
ये वीडियो भी देखें: लालू यादव का आरएसएस-बीजेपी पर हमला
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.