संवाददाता, पटना : केंद्रीय अल्पसंख्यक सह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए बहुत काम हो रहे हैं. बिहार के लिए सोचने और काम करने वाला आजतक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा. इसका नतीजा आगे दिखेगा. हमारे प्रधानमंत्री आज विश्व में चर्चित हो गये हैं, यह हम सब के लिए शान की बात है.उन्होंने ये बातें गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान परिसर में आचार्य स्व किशोर कुणाल की 75वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण और धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में कहीं. समारोह में सभी वक्ताओं ने अहमदाबाद में विमान हादसे पर शोक जताया. रिजिजू ने कहा कि शुरुआती दौर में बिहार में कुछ ठीक था, बीच के करीब 25 साल के दौरान बिहार में विकास नहीं हो रहा था. अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें