Patna News : नीतीश के नेतृत्व में विकास की पटरी पर दौड़ रहा बिहार : रिजिजू

पद्मश्री आचार्य स्व. किशोर कुणाल की 75वीं जयंती पर महावीर कैंसर संस्थान में समारोह आयोजित किया गया, जिसके दाैरान किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण व धर्मशाला का शिलान्यास किया गया.

By SANJAY KUMAR SING | June 13, 2025 1:30 AM
an image

संवाददाता, पटना : केंद्रीय अल्पसंख्यक सह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए बहुत काम हो रहे हैं. बिहार के लिए सोचने और काम करने वाला आजतक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा. इसका नतीजा आगे दिखेगा. हमारे प्रधानमंत्री आज विश्व में चर्चित हो गये हैं, यह हम सब के लिए शान की बात है.उन्होंने ये बातें गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान परिसर में आचार्य स्व किशोर कुणाल की 75वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण और धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में कहीं. समारोह में सभी वक्ताओं ने अहमदाबाद में विमान हादसे पर शोक जताया. रिजिजू ने कहा कि शुरुआती दौर में बिहार में कुछ ठीक था, बीच के करीब 25 साल के दौरान बिहार में विकास नहीं हो रहा था. अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version