बिहार मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता वाला पहला राज्य

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता हैं.

By RAKESH RANJAN | July 22, 2025 1:36 AM
an image

संवाददाता, पटना/ नयी दिल्ली निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता हैं.आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारों को छोटा करने के लिए हाल ही में एक कवायद की है. इसके तहत, हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर अधिकतम 1,200 करने की व्यवस्था है.निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाताओं की लंबी कतारों से बचने के लिए बिहार में 12,817 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उसने बताया कि राज्य में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 77,895 से बढ़कर 90,712 हो गयी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम करने के लिए इसी तरह की कवायद (जिसे निर्वाचन आयोग की शब्दावली में युक्तिकरण कहा जाता है) सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में की जायेगी. इधर,राज्य में अब सिर्फ 29 लाख 62 हजार वोटर फाॅर्म संग्रहित किया जाना है. यह कुल मतदाताओं का सिर्फ 3.77 प्रतिशत है. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को फार्म जमा कराने में चार दिन शेष हैं. आयोग ने गणना फार्म को लेकर स्पष्ट किया है कि अभी तक कुल सात करोड़ 16 लाख मतदाताओं (90.67 प्रतिशत) के गणना फाॅर्म जमा कराये जा चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version