पटना में जमीन म्यूटेशन अब ऑनलाइन, बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऐसे करें आवेदन

Patna Jamin Online Mutation: पटना में संपत्ति का म्यूटेशन की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है. लोग अब बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी. सरकार ने प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए यह पहल की है.

By Anshuman Parashar | March 13, 2025 8:25 AM
an image

Patna Jamin Online Mutation: पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (PRDA) के अंतर्गत आने वाली जमीन म्यूटेशन प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है. अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पटना नगर निगम की वेबसाइट पर इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे आवेदन की प्रक्रिया आसान हो गई है.

अब घर बैठे कर सकेंगे म्यूटेशन

पहले म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन थी, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्हें बार-बार दस्तावेज जमा करने और अधिकारियों से संपर्क करने की जरूरत पड़ती थी. अब ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद लोग घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और प्रक्रिया को ट्रैक भी कर सकते हैं.

म्यूटेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मूल लीज-डीड की प्रमाणित प्रति
  • खरीदार द्वारा निबंधित दस्तावेज
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • संपत्ति पर कोई विवाद न होने का शपथ पत्र
  • प्राधिकार द्वारा जारी अनुमति पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • 1,000 रुपए नामांतरण प्रोसेसिंग फीस
  • 100 रुपए के स्टांप पेपर पर बंध पत्र
  • पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी आदि)

पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की पहल

सरकार का मानना है कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी और लोगों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी. इसके अलावा, इस नई व्यवस्था से म्यूटेशन कार्यों में तेजी आएगी और भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

पटना में हजारों संपत्ति मालिकों को इस नई सुविधा से फायदा होगा. अब वे बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और समय की बचत कर सकते हैं. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपनी संपत्तियों का नामांतरण ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version