Bihar Job: बिहार के युवाओं का रुकेगा पलायन, IT पॉलिसी लागू होने के बाद अब पांच शहरों में होगा ये काम
Bihar Job: बिहार में आइटी पॉलिसी 2024 लागू होने के बाद आइटी क्षेत्र में निवेश, रोजगार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने हर निवेशकों के लिए कई सुविधाएं बढ़ायी हैं. इसमें सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.
By Paritosh Shahi | October 9, 2024 7:20 PM
Bihar Job: बिहार में आइटी कंपनियों को अपना दफ्तर खोले जाने के उद्देश्य से आइटी विभाग मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में रोड शो आयोजित करेगा. सरकार की योजना बिहार को पूर्वी भारत में आइटी निवेश और रोजगार सृजन के पसंदीदा केंद्र के तौर पर विकसित करने की है. इसके लिए सूचना प्रावैधिकी विभाग ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. आइटी पॉलिसी लागू होने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है. रोड शो में निवेशकों को आइटी क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
रोड शो का मकसद
विभाग के मुताबिक रोड शो से बिहार में निवेशकों, व्यवसायियों और प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच सीधा संपर्क का मार्ग खुलेगा तथा राज्य में निवेश की संभावना बढ़ेगी. विभाग से अधिकारियों को इन राज्यों में भेजा जायेगा, जहां वह बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर बिहार की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे और रोड शो के माध्यम से कंपनियों को बिहार में आने के लिए आकर्षित भी करेंगे.
बिहार में निवेशों करने पर मिलेगी यह सुविधाएं
बिहार में आइटी पॉलिसी 2024 लागू होने के बाद आइटी क्षेत्र में निवेश, रोजगार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने हर निवेशकों के लिए कई सुविधाएं बढ़ायी हैं. इसमें सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. पॉलिसी के मुताबिक पूंजी निवेश सब्सिडी 30 प्रतिशत, ब्याज अनुदान सब्सिडी 10 प्रतिशत, लीज रेंटल सब्सिडी 50 प्रतिशत पांच साल के लिए, बिजली बिल सब्सिडी 25 प्रतिशत पांच वर्षों के लिए और रोजगार सृजन सब्सिडी पांच वर्षों तक काम कर रहे लोगों को 5000 प्रति कर्मचारी प्रति माह पांच वर्ष तक इपीएफ का सरकार देगी.
बिहार के युवाओं का रुकेगा पलायन
विभाग के मुताबिक आइटी पॉलिसी लागू होने के बाद बिहार में कई कंपनियों ने निवेश करने का मन बनाया है. जल्द ही और निवेशक बढ़ेंगे और बिहारी युवाओं के लिए नये-नये रोजगार का सृजन होगा. वर्तमान में आइटी के क्षेत्र में जो भी युवा काम या पढ़ाई करना चाहते हैं. उनकी पहली पसंद बेंगलुरु जैसे शहर हैं, लेकिन अब सरकार के निर्णय और निवेशकों के बढ़ रहे आकर्षण के बाद बिहार से युवाओं का पलायन भी रुकेगा और उन्हें बिहार में आइटी कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.