बिहार में 4000 युवाओं को मिला जॉब ऑफर, पटना की बेटी को मिला 12 लाख का पैकेज

Bihar Job News: पटना में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में हजारों युवाओं को नौकरी का मौका मिला. देशभर की 40 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 4000 युवाओं का ऑन-द-स्पॉट चयन किया गया. वहीं, पटना के अर्चना और रेहान को दुबई की कंपनी में 12 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली.

By Abhinandan Pandey | July 16, 2025 6:41 PM
an image

Bihar Job News: पटना के ज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित श्रम संसाधन विभाग के एक दिवसीय रोजगार मेले में बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात मिली. रोजगार मेले का उद्घाटन श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह और नीति आयोग के नवीन कुमार ने किया. इस मौके पर देशभर की 40 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया और युवाओं के हुनर को परखकर मौके पर ही नौकरी के प्रस्ताव दिए.

4000 युवाओं मिला ऑन-द-स्पॉट जॉब ऑफर

रोजगार मेले में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन, रिटेल और सर्विस सेक्टर की कंपनियों ने शिरकत की. इसमें लगभग 4000 युवाओं का चयन हुआ जिन्हें ऑन-द-स्पॉट जॉब ऑफर मिला. पटना की अर्चना और रेहान को दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी ने सालाना 12 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया, जिससे युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

अर्चना और रेहान ने कहा कि पटना में लगे इस रोजगार मेले ने उनकी जिंदगी बदल दी. दोनों का कहना था कि अब उन्हें दुनिया में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

बिहार में जल्द बनेगा स्किल विश्वविद्यालय

श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मौके पर ऐलान किया कि बिहार में जल्द ही स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा, “यह विश्वविद्यालय युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण देगा. बिहार देश का तीसरा राज्य होगा जहां स्किल विश्वविद्यालय खुलेगा.”

अगले पांच साल में 1 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में 1 करोड़ रोजगार देने का है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले पांच वर्षों में हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार या नौकरी से जोड़ा जाएगा. यह रोजगार मेला न सिर्फ युवाओं के लिए अवसरों का मंच बना, बल्कि यह संकेत भी दिया कि बिहार अब रोजगार और कौशल विकास के नए युग में कदम रख चुका है.

Also Read:  बिहार के इन 8 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version