Bihar Cabinet Meeting: बिहार पत्रकार पेंशन योजना में किए गए संसोधन को अब कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गयी है. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को अब हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि सरकार देगी. मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलने वाली रकम भी अब दो गुना से अधिक कर दी गयी है. मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में इसे स्वीकृति भी दे दी गयी.
6 हजार की जगह अब मिलेंगे 15 हजार
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली 2019 में संशोधन कर दिया गया है. हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अब इस योजना के पात्र पत्रकारों को 15 हजार रुपए पेंशन की राशि मिलेगी. जबकि अबतक यह राशि 6 हजार रुपए है. वहीं इस योजना के अंतर्गत जो पत्रकार पेंशन का लाभ ले रहे हैं उनकी मृत्यु होने पर आश्रित पति/पत्नी को जो 3 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं उसे अब बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है. यह राशि आश्रित को जीवनपर्यन्त दी जाएगी.
ALSO READ: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 एजेडों पर मुहर, राजगीर खेल एकेडमी के लिए 1100 करोड़ मंजूर
योजना के पीछे की वजह सीएम ने बतायी
सीएम नीतीश कुमार ने बीते 26 जुलाई को इसकी घोषणा की थी. दो दिन बाद अब मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गयी है. सीएम नीतीश ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सीएम ने कहा कि पत्रकारों की सुविधा का सरकार ने शुरू से ख्याल रखा है ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृति के बाद सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.
कैबिनेट बैठक में 41 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार कैबिनेट बैठक में मंगलवार को 41 एजेंडों को स्वीकृति दी गयी. राज्य के पांच जिले दरभंगा, सीतामढ़ी, गोपालगंज, गया और रोहतास में डेयरी प्लांट के लिए 316 करोड़ का प्रावधान किया गया. वहीं पटना में नेहरू पथ चक्र और एलिवेटेड सड़क के लिए राशि का आवंटन किया गया.