Bihar Weather Today: बिहार के 16 जिलों में आज मौसम होगा खराब, अगले तीन दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Bihar Weather Today: आज आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा? दिनभर धूप खिली रहेगी या आसमान में बादल छाए रहेंगे? क्या आज कोहरा परेशान करेगा? आपके शहर की हवा कितनी साफ होगी? आइए जानते है मौसम का पूरा अपडेट और सबसे सटीक पूर्वानुमान…
By Radheshyam Kushwaha | December 10, 2024 4:55 AM
Bihar Weather Today: बिहार के कई इलाकों में आज मंगलवार से अगले तीन दिन रात के समय ठंड कंपा सकती है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. इस दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 14 दिसंबर 2024 से पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली, बक्सर, सारण, सीवान, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, भोजपुर, खगड़िया, बेगुसराय, पूर्णिया और कटिहार जिलों के भागों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
प्रदेश में तेजी से घटेगा तापमान
आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के अनुसार अगले तीन दिन दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री और उत्तरी बिहार में यह तापमान 10-12 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने साफ किया कि इसके बाद मौसमी बदलाव के बारे में पूर्वानुमान आना बाकी है. उन्होंने बताया कि अब बरसात की संभावना नहीं है. दरअसल मौसम में आने वाले यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता है.
राज्य में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ अनुमान से कमजोर रहा है. लिहाजा अभी बेहद कड़ाके की ठंड की आशंका बेहद कमजोर है. इधर पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में गया,गोपालगंज, सिवान,पश्चिमी चंपारण,वाल्मीकिनगर और डेहरी में हल्की बारिश दर्ज की गयी है. इधर बिहार के मौसम में खास बात यह है कि अभी तक राज्य में औसत उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही रहा है. लिहाजा मौसम में संभावित यह बदलाव कुछ अधिक ठंड वाला महसूस हो सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.