Bihar Rain Alert: बिहार के इन 14 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी की है. अगले तीन घंटे में वज्रपात और भारी बारिश की आशंका जताई गई है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

By Abhinandan Pandey | July 24, 2025 2:27 PM
an image

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. गुरुवार दोपहर मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर वज्रपात और भारी बारिश की आशंका जताते हुए तात्कालिक चेतावनी जारी की है. चेतावनी के तहत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है. विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

इन 14 जिलों में तात्कालिक चेतावनी

मौसम विभाग ने जिन जिलों में तात्कालिक चेतावनी जारी की है, उनमें सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इन इलाकों में अचानक मौसम बदल सकता है और तेज बारिश के साथ 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में

विभाग के अनुसार, इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. बीते वर्षों में राज्य में वज्रपात के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं.

आज राज्य के 19 जिलों में येलो अलर्ट

इधर, राज्य के अन्य 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां सामान्य बारिश की संभावना बनी हुई है. खासकर किशनगंज, अररिया, भागलपुर और जमुई जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है.

अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकतर इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में राज्य के अधिकतर इलाकों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे उमस भरी गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है. गुरुवार को पटना और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन तेज धूप के कारण लोगों को राहत नहीं मिली. उधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी और गंगा जैसी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. इससे बिहार के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.

Also Read: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच तेजप्रताप ने विजय सिन्हा को किया प्रणाम, डिप्टी CM ने थपथपाई पीठ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version