इन 14 जिलों में तात्कालिक चेतावनी
मौसम विभाग ने जिन जिलों में तात्कालिक चेतावनी जारी की है, उनमें सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इन इलाकों में अचानक मौसम बदल सकता है और तेज बारिश के साथ 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में
विभाग के अनुसार, इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. बीते वर्षों में राज्य में वज्रपात के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं.
आज राज्य के 19 जिलों में येलो अलर्ट
इधर, राज्य के अन्य 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां सामान्य बारिश की संभावना बनी हुई है. खासकर किशनगंज, अररिया, भागलपुर और जमुई जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है.
अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकतर इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में राज्य के अधिकतर इलाकों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे उमस भरी गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है. गुरुवार को पटना और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन तेज धूप के कारण लोगों को राहत नहीं मिली. उधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी और गंगा जैसी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. इससे बिहार के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.
Also Read: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच तेजप्रताप ने विजय सिन्हा को किया प्रणाम, डिप्टी CM ने थपथपाई पीठ