आंधी-तूफान का असर और अगले दिन का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है, जिससे वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ी है. इस कारण अगले दो दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में मौसम अस्थिर बना रहेगा.
- 21 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और वैशाली जिलों में वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- 22 मई को सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.
- 23 मई को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट लागू किया गया है.
बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश
सोमवार को मधेपुरा और भागलपुर में तेज बारिश दर्ज की गई. भागलपुर में ओलावृष्टि भी हुई, जबकि दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में भी सुबह बारिश हुई. पटना में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई.
राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. रोहतास 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा.
कोसी बराज से पानी छोड़ा गया
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण कोसी बराज के 56 में से 14 फाटक खोले गए हैं. इससे 58,770 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो अगले 72 से 90 घंटों में गंगा नदी में जाकर मिलेगा. हालांकि जल संसाधन विभाग ने स्थिति को सामान्य बताया है और कहा है कि फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है.
Also Read: बिहार के मढ़ौरा में बने रेल इंजन अफ्रीका में दौड़ेंगे, जून के अंत तक जाएगी पहली खेप