Bihar Rain Alert: बिहार में एक्टिव हुआ मानसून! इन 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके चलते अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 31 जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है, जबकि नेपाल में हो रही मूसलधार बारिश का असर बिहार की नदियों पर साफ नजर आ रहा है. कई इलाकों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है.
By Abhinandan Pandey | June 24, 2025 6:49 AM
Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और इसका असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 31 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. अगले 24 घंटों के भीतर कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
अररिया बना रिकॉर्डधारी
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश अररिया में दर्ज की गई, जहां 132.4 मिमी बारिश हुई. किशनगंज (78 मिमी), सीतामढ़ी (68 मिमी), रोहतास (54.6 मिमी) और भागलपुर (54.2 मिमी) में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई है.
कोसी और बागमती उफान पर
नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार की नदियों पर साफ दिखने लगा है. कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सीवान के गोपालपुर में नहर का बांध टूट गया, जिससे स्थानीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा मार्ग पर 2 फीट तक पानी भर गया है.
मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कटरा पीपा पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. हालात नहीं सुधरे तो 20 से अधिक गांव मुख्यालय से कट जाएंगे. लोगों को या तो 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी या नाव का सहारा लेना होगा.
बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा
संभावित बाढ़ को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है. अनुमान है कि करीब 2 लाख आबादी प्रभावित हो सकती है। दूसरी ओर, झारखंड में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार की नदियों पर पड़ रहा है. नालंदा और जहानाबाद में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. 6 स्थानों पर तटबंध और बांध क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में हैं, लेकिन अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा, तो हालात और बिगड़ सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.