Bihar Rain Alert: बिहार के बांका, जमुई समेत इन छह जिलों में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की रफ्तार फिलहाल थम गई है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है और उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 16 जुलाई के बाद मानसून के दोबारा सक्रिय होने की संभावना जताई है.

By Abhinandan Pandey | July 10, 2025 1:03 PM
an image

Bihar Rain Alert: बिहार में इस साल मानसून की रफ्तार थम-सी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर फिलहाल कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे राज्य में वर्षा की गतिविधियां ठप पड़ी हैं. पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के बीच टकराव नहीं होने से भी बारिश की संभावनाएं बेहद कमजोर बनी हुई हैं. वहीं, मानसूनी ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर झुक गई है, जिससे झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश हो रही है, जबकि बिहार में मौसमी गतिविधियां सुस्त हैं.

हालांकि, मौसम विभाग ने 16 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित होने की संभावना जताई है, जिससे राज्य में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इसके बाद ही लोगों को उमस और तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम?

बीते 24 घंटे की बात करें तो पटना, हाजीपुर, सुपौल और मधेपुरा में हल्की बारिश हुई, जबकि औरंगाबाद 38.2°C तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद और रोहतास जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन राज्यव्यापी बारिश की संभावना नहीं है.

विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 5-6 दिन तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी. 11 जुलाई को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन 12 और 13 जुलाई को तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण गर्मी और बढ़ेगी.

कब तक झेलनी पड़ेगी उमस भरी गर्मी?

गौरतलब है कि 2020 के बाद से सावन के महीने में बारिश लगातार कम हो रही है. अब तक राज्य के 20 जिलों में सामान्य से 50% तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें पटना, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, औरंगाबाद जैसे जिले शामिल हैं. लंबे इंतजार के बाद अगर 16 जुलाई के आसपास सिस्टम बनता है, तो ही इस बार सावन में हरियाली की उम्मीदें फिर से जगेंगी. तब तक राज्य को उमस भरी गर्मी झेलनी होगी.

Also Read: नालंदा में बनेगा बिहार का पहला हाईटेक मछली मॉल, मछुवारों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी कई सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version