कोरोना के बीच पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक, मुर्गियों को मारने के आदेश जारी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की शुरुआत हो चुकी है़ पशुपालन निदेशालय के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की ओर से भेजे गये मरी मुर्गियों के नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब संबंधिक क्षेत्र के एक किमी

By Rajat Kumar | March 28, 2020 7:12 AM
an image

पटना : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की शुरुआत हो चुकी है़ पशुपालन निदेशालय के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की ओर से भेजे गये मरी मुर्गियों के नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब संबंधिक क्षेत्र के एक किमी में मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. इसमें पशुपालन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित मुर्गियों को छांट कर मारने का काम किया जायेगा़ इसके अलावा दस किमी के दायरे में मुर्गियों व पॉल्ट्री फार्म को सेनेटाइज करने का निर्देश जारी किया गया है़.

गौरतलब है कि बीते दिनों पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर रोड-14 के नजदीक एक पोल्ट्री फार्म और नालंदा के कतरीसराय सैदपुर पोल्ट्री फार्म मरे मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है़ शुक्रवार को विभाग की ओर से इसका अधिकारिक पुष्टि की गयी़ गौरतलब है कि इससे पहले पटना व आसपास के अलावा कई जिलों में कौवों के मरने का दौर जारी है़ इस दौरान सौ से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है़ कंकड़बाग में ही एक मृत कौवों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है़

खुली रहेंगी पॉल्ट्री, अंडा मांस, मछली की दुकानें

बता दें कि बीते एक सप्ताह से पशुपालन निदेशालय की ओर से पक्षियों में बर्ड फ्लू की जांच के लिए कोलकाता या भोपाल में सैंपल नहीं भेजा जा रहा है़ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यातायात पूरी तरह बंद है़ अब विभाग पक्षियों को मरने के बाद केवल दफनाने व उस जगह को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है़ विभाग की ओर से बताया गया है कि लॉक डाउन के बिहार सरकार की ओर से पशु,पक्षियों के चारा-दाना की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया है़ साथ ही अंडे-मछली, चिकन-मांस की दुकानों को पूर्व की भांति खोलने का भी आदेश जारी किया गया है़ विभाग ने कहा कि ऐसी किसी भी समस्या होने पर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. गौरतलब है कि पटना में पक्षियों के मरने की बात सामने आयी थीं, जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत बर्ड फ्लू के कारण हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version