Bihar News: बिहार सरकार ने नयी सुविधा शुरू की है. जिसके तहत बिहार के लोग अब मात्र 72 घंटे में अपने गांव का नक्शा घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. पिछले एक वर्ष में भूमि सुधार विभाग ने 1,71,932 राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी करवायी है. आप भी अपने गांव का नक्शा मंगवा सकते हैं. सरकारी वेबसाइट के माध्यम से यह आसानी से किया जा सकता है.
ऑनलाइन मंगवा सकते हैं गांव का नक्शा
अब अपने गांव का नक्शा पाने के लिए आपको सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेग.आप सीधे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ रेवेन्यू मैप्स पर क्लिक करके नक्शा मंगा सकते हैं.
ALSO READ: गोपाल खेमका मर्डर: नार्को टेस्ट से सच उगलेंगे शूटर और मास्टरमाइंड, हत्या में और भी लोगों के आए नाम!
जानिए क्या है नक्शा मंगाने की प्रक्रिया
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद बांयी तरफ भू नक्शा (BHU-NAKSHA) का ऑप्शन मिलेगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा. जिसका सीधा लिंक (https://bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha/) है. इस पेज पर सामने ही VIEW MAP लिखा मिलेगा.
- इस व्यू मैप पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा जिसमे एक फॉर्म होगा, इस फॉर्म में आपसे जिला,उपखंड एवं अन्य जानकारी पूछी जाएगी, इसको भरने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. जिसके बाद नक्शा आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए तय शुल्क भी आपको देना होगा.
- इस पेज पर सीधा पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ( https://bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha/10/indexmain.jsp#home-pane )
कितना लग रहा है शुल्क
इच्छुक लोगों को प्रति शिट के लिए मात्र 150 रुपए खर्च करने होंगे और भुगतान करने के 72 घंटे के भीतर नक्शा आपके पते पर भेज दिया जाएगा. बिहार सरकार की इस पहल से लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. क्योंकि अब नक़्शे के लिए बार-बार सरकारी दफ्तर दौड़ने की मजबूरी नहीं होगी. ऑनलाइन माध्यम से ग्रामीणों और दूर दराज इलाको में रहने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा पायेंगे. डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे राज्य के लोगों को अधिक सुविधा हो रही है और उनके समय की बचत भी इससे हो रही है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान