Bihar Land Registry: बिहार के लोग अब घर बैठे बेच सकेंगे जमीन, इस दिन से 15 जिलों में शुरू होने जा रही नई सुविधा
Bihar Land Registry: बिहार के 15 जिलों के निबंधन कार्यालय में 21 अक्टूबर से ई-निबंधन की सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके बाद लोग घर बैठे ही जमीन रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. फिलहाल राज्य के 11 निबंधन कार्यालयों में ये सुविधा उपलब्ध है.
By Anand Shekhar | October 18, 2024 4:12 PM
Bihar Land Registry: बिहार के लोगों के लिए अब जमीन खरीदना-बेचना आसान हो जाएगा. इसके लिए मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग 21 अक्टूबर से राज्य के 15 जिलों के निबंधन कार्यालयों में ई-पंजीयन प्रणाली शुरू करने जा रहा है. इसके चालू होने से जमीन निबंधन का काम सुविधाजनक हो जाएगा और साथ ही जमीन निबंधन कराने आने वाले लोगों और कार्यालय के कर्मचारियों को भी बार-बार सर्वर डाउन होने की समस्या से निजात मिलेगी. इसको लेकर निबंधन उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सुमन ने सभी 15 जिलों के जिला अवर निबंधक को पत्र भेजा है.
21 अक्टूबर से पहले सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में दस्तावेजों के पंजीयन से संबंधित कार्य स्कोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन अब नया सॉफ्टवेयर ई-निबंधन तैयार किया गया है. ऐसे में उन्होंने सब -रजिस्ट्रार को नए सॉफ्टवेयर को निर्धारित तिथि पर शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसे संचालित करने के लिए पर्याप्त एमबीपीएस इंटरनेट सेवा भी प्राप्त कर ली गई है. ऐसे में तकनीकी सहायता के लिए इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी से संपर्क स्थापित करने की बात कही गई है.
सिर्फ एग्रीमेंट के लिए जाना होगा कार्यालय
इस सॉफ्टवेयर में आम लोगों को घर बैठे कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. नए सॉफ्टवेयर में लोगों को जमीन की श्रेणी और उस पर देय शुल्क की जानकारी मिलेगी. सॉफ्टवेयर में पक्षकारों के लिए ई-केवाईसी का प्रावधान है, जिससे संपत्ति विक्रेता का आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित होगा. नए सॉफ्टवेयर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत किया जाएगा, ताकि रजिस्ट्री के साथ ही म्यूटेशन भी स्वत: हो सके. इसके लिए अलग से प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं होगी. नए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित व्यक्ति को फोटो और फिंगर प्रिंट तथा एग्रीमेंट के लिए एक बार ही निबंधन कार्यालय आना होगा.
इन जिलों में शुरू होगी सुविधा
ई-निबंधन की सुविधा राज्य के पश्चिम चंपारण, कैमूर, अररिया, बेगूसराय, भोजपुर, गया, गोपालगंज, कटिहार, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और सुपौल के निबंधन कार्यालयों में होने जा रही है.
फिलहाल राज्य के 136 निबंधन कार्यालयों में से 16 निबंधन कार्यालय ऑनलाइन निबंधन कर रहे हैं. पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जहानाबाद, दानापुर, पटना सिटी, फतुहा और बिहटा में यह सुविधा शुरू की गई थी. इसके बाद 11 अन्य निबंधन कार्यालयों अरवल, बिक्रम, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, संपतचक, बाढ़, रजौली, पातेपुर, कटरा, सोनपुर और पीरो में इसे लागू किया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.