Bihar Land Survey: बिहार के 52% परिवार जमीन आवंटन के योग्य नहीं! सर्वेक्षण में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं, प्रदेश सरकार की योजना अभियान बसेरा-दो में जांच के दौरान चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 52 प्रतिशत परिवार जमीन पाने के योगन नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 6, 2025 10:39 AM
an image

Bihar Land Survey: बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभियान बसेरा-दो में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सोमवार को एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सर्वेक्षण में लापरवाही और गलत जानकारी एकत्र करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. बैठक में इस बात का खुलासा भी हुआ कि 52 प्रतिशत सर्वेक्षित परिवार जमीन आवंटन के लिए योग्य ही नहीं हैं.

अभियान का दूसरा चरण जारी

बता दें, अभियान बसेरा-दो बिहार सरकार की एक योजना है, जिसके तहत भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल तक जमीन दी जाती है ताकि वे अपना घर बना सकें. इस योजना की शुरुआत उन लोगों के लिए की गई थी, जो बेघर हैं या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं. इस अभियान का पहला चरण पहले ही पूरा हो चुका है. वहीं, वर्तमान में दूसरा चरण चल रहा है. जय सिंह ने सोमवार को सभी जिलों के अपर समाहर्ताओं से वीसी के जरिए समीक्षा बैठक की है.

मुजफ्फरपुर के डीसीएलआर पूर्वी को रोका गया वेतन

हाल ही में, मुजफ्फरपुर में लापरवाही के आरोप में डीसीएलआर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया. दरअसल, तीन महीने तक मामला पेंडिंग रखने पर जिले के डीसीएलआर पूर्वी पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कड़ी कार्रवाई की. डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है और उनकी सैलरी पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया. डीएम ने डीसीएलआर पूर्वी को सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जब तक अंतिम आदेश पारित नहीं होता, तब तक उनका वेतन भुगतान बंद रहेगा. 

ALSO READ: CM Nitish Gift: दो जिलों की चमकी किस्मत! करोड़ों की लागत वाले पुल निर्माण को मिली मंजूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version