Bihar Land Survey: पटना. बेतिया राज की संपत्ति बिहार सरकार में निहित होने के बाद बेतिया राज की जमीन की खोज सरकारी स्तर शुरु की गयी.राजस्व अधिकारी, बेतिया राज के कर्मियों अैर अमीनों को इसको लेकर टास्क दिया गया.जिसके फलस्वरू बेतिया राज की खोई हुई करीब 1608 एकड़ जमीन मिली है.जमीन की खोज भी जारी है. जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक करीब 658 एकड़ जमीन मिली थी,उसके बाद 850 एकड़ और जमीन मिली है.यानी अब यह बढ़कर 1608 एकड़ हो गया है.फिलहाल अधिकारियों और कर्मियों द्वारा जमीन की तलाश जारी है.यह सारी जमीन बेतिया जिला में फैली हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें