Bihar Land Survey: लगान नहीं चुकाया तो अब जमीन होगी नीलाम, अंचल स्तर के 25 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार
Bihar Land Survey: विभाग के सचिव ने अंचल और जिला स्तर के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ऐसे बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. लगान नहीं चुकाने पर उन रैयतों की जमीन नीलाम की जायेगी.
By Ashish Jha | April 17, 2025 11:50 AM
Bihar Land Survey: पटना. बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब लगान वसूली में कोई रहम नहीं करने जा रही है. तहसीलदारों को अब ऐसे रैयतों पर सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है जो काफी समय से लगान नहीं जमा कर रहे हैं. विभाग के सचिव ने अंचल और जिला स्तर के बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ऐसे बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. लगान नहीं चुकाने पर उन रैयतों की जमीन नीलाम की जायेगी.
लगान की वसूली में कोई रियायत नहीं
जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि प्रकृति में बदलाव की कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना लोग जमीन का उपयोग कर रहे हैं. जमीन के उपयोग में बदलाव की स्थिति में सरकार को लगान का भुगतान करना पड़ता है. ऐसा नहीं करने से बड़े पैमाने पर सरकार को लगान की क्षति हो रही है. वहीं, इसको लेकर सचिव ने आदेश दिया कि बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए जो लोग जमीन की प्रकृति बदल कर उपयोग कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाए. उनसे हर हाल में लगान की वसूली की जाये.
अंचल स्तर पर बन रही बकायेदारों की सूची
अंचल स्तर के बकायेदारों को नोटिस देने और जिला स्तर के बकायेदारों के विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश गया है. विभाग के निर्देश पर बिहार के अंचल स्तर के 25 और जिला स्तर के 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार हो रही है. पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक के निर्णयों को लेकर बुधवार को पत्र जारी किया गया है. विभाग का साफ कहना है कि लगान वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जमीन की प्रकृति के अनुसार लगान की वसूली की जाये. विभाग आनेवाले दिनों में लगान की समीक्षा भी करेगा. बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद लगान में बढ़ोतरी हो सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.