Bihar Land Survey: बिहार से बाहर रहने वाले ऑनलाइन आवेदन में दिखा रहे दिलचस्पी, इतने ने किए अप्लाई
Bihar Land Survey अब तक लगभग 70 हजार लोगों ने आवेदन जमा किया है. इसमें लगभग 40 हजार लोगों ने ऑनलाइन, जबकि लगभग 30 हजार लोगों ने ऑफलाइन माध्यम से शिविरों में आवेदन जमा किया है.
By RajeshKumar Ojha | September 24, 2024 8:26 PM
Bihar Land Survey जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सूबे से बाहर रहनेवाले लोग अपनी जमीन का ब्योरा अपलोड कराने में रुचि ले रहे हैं. जमीन सर्वे के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने का भी प्रावधान है. लोग स्व घोषणा पत्र पर अपनी जमीन का सारा डिटेल भर कर जमा कर रहे हैं.
पटना जिले में ग्राम सभा पूरी होने के बाद लोग प्रपत्र-2 में जमीन का डिटेल व प्रपत्र 3(1) में वंशावली का ब्योरा दे रहे हैं. अब तक लगभग 70 हजार लोगों ने आवेदन जमा किया है. इसमें लगभग 40 हजार लोगों ने ऑनलाइन, जबकि लगभग 30 हजार लोगों ने ऑफलाइन माध्यम से शिविरों में आवेदन जमा किया है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा होने से लोग देश-दुनिया में कहीं भी रह कर आवेदन जमा कर सकते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में जमा हो रहे अधिक आवेदन
ग्राम सभा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी अंचलों में बनाये गये शिविरों में अधिकारी रहने लगे हैं. लोग शिविरों में जाकर ऑफलाइन आवेदन जमा कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन अधिक जमा हो रहे हैं. ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से जमा होनेवाले आवेदन के आधार पर विशेष सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी जांच कर प्रपत्र-5 में सारा डिटेल अपलोड कर रहे हैं.
स्वघोषणा पत्र में जमीन का रकबा, चौहद्दी, खेसरा की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा जमाबंदी यानी मालगुजारी रसीद की फोटो कॉपी, खतियान की नकल आदि उपलब्ध करानी होगी. भूस्वामी की मृत्यु होने की स्थिति में परिजनों को मृतक के वारिस होने का प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड के साथ-साथ पूर्वज का मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करना होगा. जमीन को लेकर कोई कोर्ट का आदेश होने पर उसकी कॉपी उपलब्ध करानी होगी. वंशावली तैयार कर देनी होगी. सर्वे को लेकर अधिकारियों के गांव में जाकर जांच कराने के दौरान जमीन के कागजात दिखाने होंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.