Bihar Land Survey: बिहार में सुलझेगा भूमि विवाद, सर्वे के लिए लगेगा शिविर, रैयतों को मिलेगा जमीन का पर्चा
Bihar Land Survey: शिविर में अमीन समेत अन्य कर्मी व पदाधिकारियों को काम करने के लिए सामग्री खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है. सभी आवश्यक उपस्कर भी दिए जाएंगे.
By Ashish Jha | July 25, 2024 2:17 PM
Bihar Land Survey: पटना. बिहार में विशेष भूमि सर्वे का कार्य शुरू होने वाला है. राज्य के प्रत्येक अंचल में शिविर लगाया जाएगा. इसमें सर्वे से संबंधित सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे. इसे लेकर अंचल स्तर पर तैयारी की जा रही है. शिविर में अमीन समेत अन्य कर्मी व पदाधिकारियों को काम करने के लिए सामग्री खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है. सभी आवश्यक उपस्कर भी दिए जाएंगे. इसे लेकर कर्मी व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सर्वेक्षण कार्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.
इन लोगों की हुई है अंचल में तैनाती
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने इससे सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को अवगत कराया है. साथ ही कहा गया है कि इसके लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी कराएं, ताकि सर्वेक्षण का कार्य शत-प्रतिशत किया जा सके. सर्वे कार्य के लिए प्रत्येक शिविर में एक विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दो कानूनगो, दो लिपिक व चार ग्राम पर एक अमीन की तैनाती भी की गई है.
मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों में विशेष भूमि सर्वे होना निर्धारित है. सर्वे कार्य के लिए 416 कर्मचारी व पदाधिकारियों की टीम लगाई गई है. सर्वे कार्य शुरू करने से पहले भू-स्वामियों के बीच स्वघोषणा पत्र यानी फॉर्म-टू का वितरण करने के साथ व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की भी तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्रखंडों में माइकिंग भी कराई जाएगी. स्वघोषणा पत्र वितरण करने की जिम्मेदारी अंचल कर्मचारी को दी गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.