Bihar Land Survey: पटना जिले में जमीन का सर्वे 20 अगस्त से, एक फाइल में रखें ये कागजात
Bihar Land Survey: सभी राजस्व ग्राम के भूमि का स्पेशल सर्वे का कार्य किया जाना है. इसके लिए भूधारको को अपने स्वामित्व का प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.
By Ashish Jha | August 19, 2024 9:11 AM
Bihar Land Survey: पटना. पटना जिले में जमीन सर्वे का काम मंगलवार 20 अगस्त से शुरू हो जायेगा. सबसे पहले 20 अगस्त को इसको लेकर 1369 राजस्व गांवों में ग्राम सभा आयोजित होगी. इस ग्रामसभा में जमीन सर्वे के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. इसमें उन्हें जमीन सर्वे को लेकर जमा करने वाले कागजातों के बारे में जानकारी दी जायेगी. जिले में 23 अंचलों में शिविर लगेंगे. जिले में नगर निकाय सहित 1369 राजस्व गांव हैं. जमीन सर्वे का काम अगले साल जून तक पूरा करना है. जिले में सर्वे के लिए जिले में संविदा पर 396 कर्मियों को नियोजन पत्र मिला है. इसमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो व विशेष सर्वेक्षण लिपिक शामिल हैं. सूत्र ने बताया कि अमीन व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है.
किन-किन बातों की रखनी होगी जानकारी
बंदोबस्त पदाधिकारी सीमा सहनी ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण के लिए प्रपत्र-2 फॉर्म के साथ भूमि से संबंधित दस्तावेज एवं खाता संख्या, खेसरा संख्या, आधार कार्ड एवं वंशावली की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. सभी दस्तावेज संलग्न करने के बाद पंचायत सरकार भवन में सुबह 9 बजे से शाम 5 के बीच सभी कार्य दिवसों में जमा कर फॉर्म प्राप्ति की रसीद अवश्य ले लें. उसके बाद ही विशेष सर्वेक्षण अमीन धरातल पर जाकर भौतिक सर्वेक्षण करेंगे.
वंशावली सत्यापन में सर्वेयर का सहयोग करें
पूरे बिहार में सर्वेयर व किसानों की बैठक आयोजित की जा रही है. स्पेशल सर्वे कानूनगो निशांत ने बताया कि सभी राजस्व ग्राम के भूमि का स्पेशल सर्वे का कार्य किया जाना है. इसके लिए भूधारको को अपने स्वामित्व का प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. भूस्वामी को जमीन की मेड़ दुरूस्त कर लेने, भूमि से संबंधित स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत करने, अपनी वंशावली प्रपत्र 3(1) में भरकर देने, वंशावली सत्यापन हेतु सर्वेयर को सहयोग करने, भूमि का भौतिक भ्रमण कर चौहद्दी दारों की जानकारी देने, प्रपत्र- 7 एवं एलपीएम मिलने के बाद ठीक से जांच कर लेने, असंतुष्ट होने की स्थिति में दावा आपत्ति करने, शिविर में सुनवाई के समय शांतिपूर्ण अपना पक्ष रखने आदि की अपील की.
भूमि विवाद को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है
विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्य भूमि विवाद को कम करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. इस कार्य में सभी को सहयोग करने की जरूरत है. यह सर्वेक्षण भूमि रिकॉर्ड को अपडेट करने तथा भविष्य में होने वाले भूमि विवादों को कम करने में मददगार साबित होगा. सभी भूस्वामियों से अपील की कि वे भी इस सर्वेक्षण कार्य में अपना पूरा सहयोग दें. शिविर में एक विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी, दो कानूनगो, एक लिपिक और चार राजस्व ग्रामों पर एक विशेष सर्वेक्षण अमीन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जमीन मालिकों को जमीन का विवरण प्रपत्र 2 में भरकर शिविर कार्यालय में जमा करना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.