Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच आया बड़ा अपडेट, इन जमीनों पर सरकार की नजर

Bihar Land Survey: बिहार में जारी जमीन सर्वे के बीच एक बड़ा अपडेट आया है. राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ने पत्र लिखकर सभी अधिकारियों से सरकारी जमीन का ब्यौरा मांगा है. आईये जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?

By Paritosh Shahi | October 24, 2024 3:08 PM
an image

Bihar Land Survey: बिहार में 20 अगस्त से जारी जमीन सर्वे के बीच सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है. बिहार सरकार सरकारी जमीन का पूरा डेटा रखने के लिए एक खास तरह का सर्वे करा रही है. इस काम को पूरा करने के लिए राजस्व और भूमि सुधार विभाग प्रदेश के सभी जिलों से सरकारी जमीन का रिकॉर्ड इकट्ठा कर रहा है. इसमें गैरमजरुआ आम और खास जमीन, भू-हदबंदी, भूदान, अधिग्रहित जमीन, क्रय नीति से ली गई जमीन और ऐसी ही दूसरी जमीनों को शामिल किया गया है. रिकॉर्ड इकठ्ठा करने के बाद विभाग इस रिकॉर्ड को वेबसाइट पर भी डालेगी ताकि भविष्य में कोई गड़बड़ी ना हो सके.

क्या है मकसद

सभी जिलों के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर विभाग ने सरकारी जमीन का सम्पूर्ण डिटेल भेजने को कहा है. विभाग का मानना है कि रिकॉर्ड अपने पास रखने से भविष्य में इसपर कोई अपना दावा नहीं कर पाएगा. सभी जिलों के अधिकारियों ने अपर समाहर्ता, राजस्व अधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर और सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो जल्द से जल्द सभी सरकारी जमीनों का ब्यौरा भेजें.

इन जमीनों पर सरकार की नजर

गैरमजरुआ , भू-हदबंदी, भूदान, अधिग्रहित जमीन, क्रय नीति से ली गई जमीन में इसकी किस्म का भी डिटेल भी भरना होगा. इसके अलावा जमीन का रकबा, खाता संख्या, खेसरा संख्या और वर्ष के हिसाब से पूरा ब्यौरा देना होगा. नियम के मुताबिक अगर किसी को सरकारी जमीन घर बनाने के लिए दी गई है, तो उस बारे में भी बताना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: शिक्षा सेवकों के लिए आया बड़ा अपडेट, एक दिसंबर से वेतन का भुगतान ऐसे किया जायेगा

क्या बिहार में दिवाली से लेकर छठ तक बंद रहेंगे स्कूल! छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version