अब जमीन सर्वे और म्यूटेशन के काम में आएगी रफ्तार, जानिए विभाग ने क्या की है तैयारी?

Bihar Land survey: भूमि सर्वेक्षण व म्यूटेशन समेत अन्य मामलों के त्वरित निपटारे के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तत्पर है. इस कड़ी में सोमवार को बड़े पैमाने पर बिहार राजस्व सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

By Rani | July 1, 2025 2:26 PM
an image

Bihar Land survey: भूमि सर्वेक्षण व म्यूटेशन समेत अन्य मामलों के त्वरित निपटारे के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तत्पर है. इस कड़ी में सोमवार को बड़े पैमाने पर बिहार राजस्व सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस तबादले में अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी समेत उनके समकक्ष अधिकारी भी शामिल हैं. जानकारी है कि विभाग ने यह तबादला भूमि सर्वेक्षण व म्यूटेशन समेत अन्य मामलों के जल्द से जल्द निपटारे के लिए किया है.

खराब प्रदर्शन वाले अधिकारी निशाने पर

मिली जानकारी के मुताबिक कई अंचलों में लंबे समय से पद खाली थे और ऐसे अधिकारियों की संख्या भी कम नहीं है जो पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो विभागीय समीक्षा के दौरान लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की पहचान की गई. इसके बाद उन्हें हटाया गया है. परैया, मानपुर, पटना सिटी, नगर, पाटलिपुत्र अंचल, बरौली, नौबतपुर, दारौंदा, गड़हनी, पटेढ़ी बेलसर, भभुआ, कैमूर, सोनपुर, सोनपुर, कटैया, बांके बाजार, दनियावां समेत अन्य अंचलों में नए राजस्व अधिकारियों की तैनाती हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भू-अर्जन निदेशालय में भी आए नए अधिकारी

इनमें से अधिकांश राजस्व अधिकारियों को कानूनगो सह बंदोबस्त पदाधिकारी का भी अधिकार मिला है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि भूमि सर्वेक्षण में मदद मिल सके. इसके अलावा मुख्यालय स्थित भू-अर्जन निदेशालय में भी नए अधिकारियों को लाया गया है. वहीं सोनपुर के अंचल अधिकारी के पद से अवकाश पर चल रहीं अदिति श्रुति की भू-अर्जन निदेशालय में राजस्व पदाधिकारी सह कानूनगो के पद पर नियुक्ति हुई है. बता दें कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. अधिसूचना में भी यह स्पष्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में एक लाख में किया प्रेमिका का सौदा, पहले मंदिर में की शादी और फिर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version