Bihar Land Survey पर प्रशांत किशोर ने खड़े किए सवाल, रामगढ़ उप-चुनाव पर पढ़िए क्या कहा

Bihar Land Survey पर प्रशांत किशोर ने सवाल खड़े किए. इसके साथ ही रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव को लेकर उन्होंने एलान भी किया.

By RajeshKumar Ojha | September 6, 2024 4:37 PM
feature

Bihar Land Survey प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर कई सवाल खड़े किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में चल रहे जमीन के सर्वे से अगले 6 महीने में हर घर, हर गांव- पंचायत में जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़े होगें. इस सर्वेक्षण को बिना किसी तरह की तैयारी और संसाधन की व्यवस्था किए शुरू किया गया है.

ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन पर कसे तंज

ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ दिन पहले बिहार में ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन किया गया. जो की बिना किसी तैयारी के बाहरी एजेंसी के द्वारा करा दिया गया. जिसमें यह तय हुआ कि जो ज्यादा डिज़िटाइज़ेशन करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. इसी के चलते हड़बड़ी में किसी की ज़मीन किसी के भाई के नाम और भाई की ज़मीन भतीजे के नाम पर कर दी गयी. जिससे गांवो के स्तर पर कोहराम मच गया. इसलिए फिर से हड़बड़ी में बिना किसी तैयारी के ज़मीन सर्वे लाया गया जो की आने वाले समय में ज़मीन से संबंधित झगड़ो का सबसे बड़ा कारण बनेगा.

ये भी पढ़ें… BRA Bihar University: गाइड आवंटन में विभागाध्यक्ष की मनमानी, शोधार्थियों ने वायरल किया तस्वीर

रामगढ़ उप-चुनाव लड़ेगा जन सुराज

प्रशांत किशोर ने बताया की आगामी रामगढ़ उपचुनाव में जन सुराज का उम्मीदवार उतरेगा और निश्चित तौर पर जीतेगा भी. कैमूर की ज्यादातर सीटों पर अब तक कुछ ही परिवार के लोग चुनाव लड़ते है और जीतते हैं. अबकी बार चुनाव में प्रशांत किशोर खुद आकर जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाएंगे और उसको जीताकर विधान सभा भेजेंगे. अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चो के लिए वोट करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version