Bihar Land Survey : जमीन सर्वे का आवेदन करने वाला सर्वर ठप, रैयत परेशान

Bihar Land Survey ऑनलाइन आवेदन नहीं होने से रैयत ऑफलाइन आवेदन करने सर्वे कार्य के शिविरों में जा रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | November 1, 2024 8:10 PM
an image

Bihar Land Survey जमीन सर्वे को लेकर स्वघोषणा के लिए जरूरी प्रपत्र-2 को भरकर उसे ऑनलाइन आवेदन करने वाला विभागीय सर्वर शुक्रवार को कुछ देर खुला, लेकिन फिर ठप हो गया. इससे रैयतों को ऑनलाइन स्वघोषणा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सर्वर पिछले शनिवार से लगातार ठप है.

इस कारण बड़ी परेशानी अन्य जिले या राज्यों में रहने वालों को हो रही है. सर्वर काम नहीं करने या इसे ठीक होने से संबंधित कोई भी सूचना विभागीय वेबसाइट पर नहीं है. दूसरी तरफ स्थानीय रैयत जब स्वघोषणा के लिए जरूरी प्रपत्र-2 भरकर ऑफलाइन जमा करने के लिए सर्वे शिविरों में जा रहे हैं, तो अधिकांश जगहों पर पावती रसीद देने में आनाकानी हो रही है. हालत यह है कि सर्वे शिविरों में भीड़ लग रही है. साथ ही वहां दलालों के माध्यम से जमीन सर्वे के सभी काम सुलभ तरीके से करवाने का प्रस्ताव भी रैयतों को मिल रहा है.

सूत्रों के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा उपलब्ध वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Raiyat123.aspx पिछले सात दिन से ठप पड़ी है. इसके सर्वर में एरर बताया जा रहा है. इसी वेबसाइट के माध्यम से रैयत अपना प्रपत्र-2 भरकर उसे ऑनलाइन जमा करते थे. इस वेबसाइट के ठप होने की यह पहली घटना नहीं है.

इससे पहले भी अक्सर वेबसाइट ठप पड़ जाती थी. कभी-कभी वेबसाइट ठीक रहने पर भी प्रपत्र-2 का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाता है. ”सर्वर में जगह नहीं है”, इस तरह संदेश अंग्रेजी में लिखा आता है. केवल यही नहीं, आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने की अधिकतम सीमा तीन एमबी है, लेकिन दो एमबी से थोड़ी अधिक के दस्तावेज की फाइल भी अपलोड नहीं होती.

ऑनलाइन आवेदन नहीं होने से रैयत ऑफलाइन आवेदन करने सर्वे कार्य के शिविरों में जा रहे हैं. वहां दलालों का बोलबाला है और भ्रष्टाचार चरम पर है.

डैश बोर्ड भी नहीं खुलता

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट का हाल यह है कि पिछले करीब एक महीने से नागरिक सेवाएं के तहत दिये गये ‘डैशबोर्ड’ की वेबसाइट https://parimarjan.bihar.gov.in/BiharBhumireport/dashboardrpt नहीं खुल रही है. इसे खोलने पर Server Error in ‘/biharBhumireport’ Application. दिखा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सर्वर को ठीक करने में एक्सपर्ट लगे हुए हैं. इसे बहुत जल्द ठीक होने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version