बिहार में इतने दिनों में पूरा होगा भूमि सर्वे का काम, रैयतों को मिलेगा खाता नंबर
Bihar Land Survey: राज्य में 31 दिसंबर 2026 तक भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाएगा. इसकी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दी. मंगलवार को सर्वे भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भूमि सुधार और डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में विभाग लगातार प्रगति के पथ पर है.
By Rani | July 16, 2025 12:14 PM
Bihar Land Survey: राज्य में 31 दिसंबर 2026 तक भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाएगा. इसकी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दी. मंगलवार को सर्वे भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भूमि सुधार और डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में विभाग लगातार प्रगति के पथ पर है. अब पोर्टल लॉन्च होने के बाद पूरा विभाग ऑनलाइन है.
भविष्य में खत्म हो जाएगा भूमि विवाद
इसके बाद मंत्री ने कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां उच्च तकनीक की मदद से स्पेशियल डिजिटाइजेशन का काम हुआ है. सरकार के इस पहल से भविष्य में भूमि विवाद नगण्य हो जाएगा. आने वाले दिनों में आमलोगों को एकीकृत प्रणाली के तहत लाभ मिलेगा. इससे न सिर्फ भू-अभिलेख अद्यतन (अपडेट) होंगे, बल्कि नागरिकों को जल्द, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं भी मुहैया होंगी.
वहीं मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि आईएलआरएमएस के माध्यम से हम अब टेक्सचुअल और स्पेशियल डाटा को एक ही मंच पर समेकित कर रहे हैं. इससे भूमि रिकॉर्ड का एक ऐसा डिजिटल इकोसिस्टम बनेगा, जिससे नागरिकों को सहूलियत के साथ प्रशासनिक पारदर्शिता भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि सभी रैयतों को एक-एक खाता नंबर दिया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.