Bihar Land: बिहार में बिना रजिस्ट्री के होगी अब जमीन की अदला-बदली, बस सर्वे के समय करना होगा यह काम
Bihar Land: बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अब रैयतों को जमीन की अदला-बदली के लिए बार-बार रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यह नई व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी, जहां पर पारंपरिक रूप से मौखिक सहमतियों के आधार पर जमीन की अदला-बदली होती आ रही है.
By Ashish Jha | May 22, 2025 11:59 AM
Bihar Land:पटना. बिहार में जमीन सर्वे को आसान बनाने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत दो रैयतों के बीच आपसी सहमति से की गई जमीन की अदला बदली (बदलैन) को कानूनी मान्यता मिल गई है. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) नियमावली 2025 के तहत हुए इस बदलाव से हजारों वैसे किसानों को फायदा पहुंचेगा, जिन्हें वर्षों से अदला बदली की गई जमीन का कब्जा तो हो गया, लेकिन कोई कानूनी अधिकार नहीं मिल पाया था. बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अब रैयतों को जमीन की अदला-बदली के लिए बार-बार रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यह नई व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी, जहां पर पारंपरिक रूप से मौखिक सहमतियों के आधार पर जमीन की अदला-बदली होती आ रही है.
जमीन अदला बदली को मिली कानूनी मान्यता
जहानाबाद जिला बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि अगर किन्हीं दो रैयतों के बीच जमीन की अदला बदली मौखिक रूप से हुई हो और दोनों उस जमीन पर शांतिपूर्वक ढंग से कब्जा कर रखे हों तो वैसी स्थिति में वैद्य माना जाएगा. इतना ही नहीं, सर्वेक्षण के समय यदि दोनों पक्ष लिखित रूप में अपनी सहमति देते है, तो उस स्थिति में उस जमीन पर उनका नाम भू अधिकार अभिलेख में अंकित होगा और उनका उसी आधार पर खाता भी खोला जाएगा. इस फैसले से न सिर्फ किसानों को, बल्कि उनकी खुद की जमीन का वजूद दिलाने की दिशा में मददगार साबित होगी, बल्कि भूमि संबंधी विवाद में कमी आने की सम्भावना है. और तो और ग्रामीण परिवेश में तो कानूनी प्रक्रियाएं भी आसान होगी. मालूम हो कि इस मामले में जहानाबाद में पहले से ही काम किया जा रहा है.
किसानों का काम होगा और आसान
बताया जाता है कि पहले के समय में जमीन की अदला बदली का चलन खूब था, लेकिन कोई वैद्य अधिकार नहीं होता था. सुविधा के मुताबिक लोग आपसी तालमेल से जमीन की अदला बदली कर लेते थे, जिससे की रजिस्ट्री शुल्क और अन्य प्रक्रिया से बचा जा सके. हालांकि, इस स्थिति में न तो वह उस जमीन की बिक्री कर सकते थे और न ही उसका कोई उत्तराधिकारी बन सकता था, लेकिन सरकार के इस फैसले से अब उन सभी रैयतों को राहत मिलेगी, जिनकी जमीन अदला बदली वाली है. क्योंकि इसे कानूनी मान्यता मिल गई है. ऐसे में रैयत अब बैंक से लोन भी ले सकते हैं और खरीद बिक्री भी कर सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.