बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी सीएम ने बजाई ढोलक, तेज प्रताप के खेली ‘कुर्ताफाड़’ होली

Bihar Holi : बिहार के नेता होली के जश्न में डूबे नजर आए. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को अपने परिवार के लोगों के साथ होली खेलते नजर आए. उन्होंने ढोलक बजाकर फगुआ के गीत भी गाए.

By Paritosh Shahi | March 15, 2025 4:01 PM
an image

Bihar Holi : बिहार में शनिवार को होली की धूम है. आम से लेकर खास तक होली के पर्व में रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं. सड़कों पर बच्चों और युवाओं की टोलियां नजर आ रही हैं जो आने-जाने वालों को रंग डाल रहे हैं. शुक्रवार को भी कई इलाकों में होली मनाई गई थी. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है. होली के उत्सव में अमीर-गरीब का भेद खत्म हो जाता है. सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं.

तेज प्रताप के आवास पर मची धूम

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे. सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाए और खुलकर बात की. यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तय हो चुका है तेजस्वी यादव इस बार सीएम बनने वाले हैं.

संजीव चौरसिया और सम्राट चौधरी ने मनाई होली

दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने गृह क्षेत्र तारापुर में होली मनाने पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को ही अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ होली मनाई. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “होली की शाम में परंपरा है, अपने बड़े-बुजुर्ग, मित्र-भाई को अबीर-गुलाल लगाकर आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया जाता है. शाम में अपने पैतृक गांव तारापुर में अपनों के बीच। आप सभी को रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO

इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग

इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version