विधान परिषद चुनाव : हथियारों के हैं शौकीन राजद के तीनों प्रत्याशी

Bihar Assembly Election 2020 विधानपरिषद के चुनाव के लिए आरजेडी के तीनों ही उम्मीदवार बिस्कोमान के अध्यक्ष एवं पीएचडी डिग्रीधारक सुनील कुमार सिंह, बीएन कॉलेज में जियोलॉजी के प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी और मुंबई के कारोबारी मोहम्मद फारुख करोड़पति है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2020 6:35 AM
an image

पटना : विधानपरिषद के चुनाव के लिए आरजेडी के तीनों ही उम्मीदवार बिस्कोमान के अध्यक्ष एवं पीएचडी डिग्रीधारक सुनील कुमार सिंह, बीएन कॉलेज में जियोलॉजी के प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी और मुंबई के कारोबारी मोहम्मद फारुख करोड़पति है. विधान परिषद उम्मीदवार के रूप में जो बयोरा दिया है वह सबसे अधिक पैसा मोहम्मद फारुख पर है. वह करीब 55 करोड़ की चल- अचल संपत्ति के मालिक हैं. सुनील सिंह पर भी 35- 40 करोड़ की जायदाद है. दोनों के मुकाबले रामबली बहुत पीछे हैं, फिर भी आठ से दस करोड़ों के मालिक हैं. हथियार का सभी को शौक है. सभी उच्च शिक्षित हैं. सुनील और रामबली सिंह पर आपराधिक केस हैं. सभी की पत्नियों की संपत्ति का ब्योरा बता रहा है कि राजद उम्मीदवार नारी सशक्तीकरण के हिमायती हैं. पटना और अन्य शहरों में फ्लैट – मकान आदि हैं.

करीब दो करोड़ की पैतृक संपत्ति के मालिक रामबली सिंह बिना कार के चलते हैं. पत्नी गीता देवी किसान हैं. रामबली पर 50 ग्राम, पत्नी पर 200 ग्राम सोना है. चांदी 700 ग्राम है. एक राइफल है. राजद उम्मीदवार सुनील कुमार के पास दो हथियार बंदूक व रिवाल्वर है. सुनील के पास एक करोड. 33 लाख 90 हजार रुपये की कृषि भूमि है. पत्नी के पास पांच करोड. 49 लाख की कृषि भूमि है. धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, मारपीट, साजिश आदि संगीन धाराओं के सात केस लंबित हैं. मोहम्मद फारुख का मुंबई में कारोबार है. पत्नी उनसे अधिक रईस हैं. वित्तीय वर्ष 18- 19 में दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर उनकी वार्षिक आय 17 लाख नौ हजार 836 रुपये है. पत्नी अमीना खातून 41 लाख 42 हजार 281 रुपये कमाती है़. कैश के मामले में भी वह 65 हजार वहीं पत्नी पर करीब डेढ. लाख रुपये है. फारुख के बैंक अकाउंट 50 हजार 790 रुपये 95 पैसे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version