बिहार : बिहटा के वायुसेना केंद्र में टहलते दिखा तेंदुआ, पकड़ने में जुटा वन विभाग

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा एयरफ़ोर्स स्टेशन में एक तेंदुआ के टहलते फ़ोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.उसकी तस्वीर कई दिनों से सोशल मीडिया एवं कई ग्रुप में वायरल हो रही थी.तेंदुआ को टहलते देखे जाने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम को बुलाया गया है.उसे पकड़ने के लिये सारे प्रयास किये जा रहे है.

By Rajat Kumar | March 31, 2020 9:09 AM
feature

पटना : बिहार की राजधानी पटना के बिहटा एयरफ़ोर्स स्टेशन में एक तेंदुआ के टहलते फ़ोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.उसकी तस्वीर कई दिनों से सोशल मीडिया एवं कई ग्रुप में वायरल हो रही थी.तेंदुआ को टहलते देखे जाने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम को बुलाया गया है.उसे पकड़ने के लिये सारे प्रयास किये जा रहे है.

वही इस संबंध में पटना बन प्रमंडल पदाधिकारी रूची सिंह ने बताया कि तिन दिन पहले बिहटा एयर फ़ोर्स स्टेशन से कोई जानवर होने की ख़बर मिली थी.उसके बाद विभाग से लोगों को भेजा गया.सत्यता की जाँच के लिए अंदर के कई जगहों पर कैमरे लगाए गये.जिसमें तेंदुआ टहलते हुए देखा गया.एवं उसके पैरो के निशान भी मिले.फिर हमारे लोगों ने उसे सामने से भी देखा.ये किलियर हो गया है की वह तेंदुआ ही है.उसे क़ब्ज़े में करने का प्रयास जारी है.जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version