Bihar: पटना में पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, भाग निकले बेखौफ अपराधी
Bihar: पटना में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सरे राह पिस्तौल के बल पर सात लाख रुपये लूट कर भाग निकले पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By Ashish Jha | April 22, 2024 3:58 PM
Bihar: पटना सिटी. बाइपास थाना के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ मे दो बाइक पर चार की संख्या मे रहे बदमाश ने निजी कंपनी के कर्मी मुकेश कुमार से लगभग सात लाख रुपए हथियार के बल पर लूट लिए है. पीड़ित जीरो माइल की तरफ से रुपये संग्रह कर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बदमाश ने पिस्टल सटा कर घटना को अंजाम दिया है. डीएसपी डा गौरव कुमार ने बताया कि मामले मे पुलिस छानबीन कर रही है. अपराधी के भागने की दिशा में लगे सीसीटी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
कार्यालय से निकला था कर्मचारी
पीड़ित ने बताया की वह Amazon कंपनी का कर्मचारी है और जीरो माइल ऑफिस से निकल कर गुलजार बाग सेंट्रल बैंक में 7 लाख रुपया जमा कराने जा रहा था. तभी दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने उसे घेर लिया और पिस्टल के बल पर बैग में भरे 7 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. वही बाइक का चाबी भी छीनकर भाग गये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटना में लाख प्रयास के बावजूद अपराधी बेलगाम हैं. ऐसा लगता है कि इन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का. यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे है, जो पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है और पुलिस हमेशा की तरह सीसीटीवी खंगाल रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.