बिहार मैट्रिक परीक्षा में फेल हुई दो लड़कियों ने की खुदकुशी, फंदे से लटकी मिली दोनों की लाश

Bihar Suicide News: बेतिया और कटिहार में बिहार मैट्रिक परीक्षा में फेल हुई छात्राओं ने आत्महत्या कर ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 31, 2025 6:32 AM
an image

बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आया तो कई परिवारों ने लड्डू बांटकर अपने बच्चों की सफलता की खुशी मनाई. वहीं दो परिवार ऐसे भी थे जिनके बीच मातम पसरा हुआ था. मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के कारण दो छात्राओं ने खुदकुशी कर ली. उनका शव बरामद हुआ तो परिजनों में कोहराम मच गया. बेतिया और कटिहार में आत्महत्या की ये दो घटना सामने आयी है. बेतिया की छात्रा मुस्कान ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी. जबकि कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरूआ जमीरा की छात्रा ने फंदे से लटककर खुदकुशी की है.

कटिहार में छात्रा ने की खुदकुशी

कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरूआ जमीरा की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मैट्रिक रिजल्ट आया तो छात्रा फेल हो गयी थी. जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकी. घर में ही फंदे से उसका शव लटका मिला. जिस समय छात्रा ने यह कदम उठाया उस समय उसके घर में कोई नहीं था. मृतका के पिता मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट आया था. उस समय घर में वो अकेली थी. जब सभी आए तो फंदे से शव लटक रहा था. आशंका है कि मैट्रिक में फेल होने के कारण उसने यह कदम उठा लिया.

संस्कृत में फेल हुई तो कर ली खुदकुशी

सुसाइड करने वाली छात्रा कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरूआ जमीरा की छात्रा थी. जिसने मैट्रिक परीक्षा में कुल 179 अंक लाए थे. लेकिन संस्कृत में उसे मात्र 18 नंबर ही मिले थे. जिसके कारण वो फेल हो गयी थी. जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पायी और सुसाइड करने का फैसला लिया.

बेतिया में भी छात्रा ने दे दी अपनी जान

बेतिया में भी एक छात्रा ने खुदकुशी की है. मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद उसने सुसाइड कर लिया. इनरवा थाना क्षेत्र के पिडा़री गांव के रहने वाले कन्हैया प्रसाद की 16 साल की बेटी मुस्कान कुमारी के रूप में मृतका की पहचान हुई है.

पांच साल पहले पिता की हुई थी मौत

मुस्कान के पिता की मौत पांच साल पहले हो गयी थी. वह सात बहनों में चौथे नंबर पर थी.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान कुमारी हाई स्कूल पिड़ारी की स्टूडेंट थी. मैट्रिक में फेल होने पर मुस्कान नाराज थी और उसने यह कदम उठा लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version