Bihar Rain Alert: बिहार के इन 7 जिलों में 15-16 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 15 और 16 मई को बिहार के उत्तरी जिलों में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान का दौर रह सकता है. इसके लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Paritosh Shahi | May 12, 2025 2:20 PM
feature

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई से 16 मई की सुबह तक राज्य के कई जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज हवाएं चलने और लू जैसी परिस्थितियां बनने की संभावना है. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज जैसे जिलों में गरज-तड़क के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं. इन जिलों में वज्रपात और आंधी की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में चलेगी लू

पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बांका और भागलपुर जैसे जिलों में गर्म और आर्द्र दिन की स्थिति बन रही है. इन इलाकों में अधिक तापमान और लू की वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

इन जिलों में सामान्य रहेगा मौसम

सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा जैसे जिलों में फिलहाल कोई मौसम संबंधी चेतावनी नहीं है. इन क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version