Bihar Mausam Samachar: बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने आंधी-तूफान को लेकर जारी की चेतावनी

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 से 21 जुलाई 2025 तक बिहार के कई जिलों में वज्रपात, तेज हवा और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. अधिकांश जिलों में अलर्ट या वॉच की स्थिति है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

By Paritosh Shahi | July 19, 2025 4:05 PM
an image

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक के लिए बिहार के कई जिलों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी राज्य के विभिन्न हिस्सों में संभावित वज्रपात, गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के कारण दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सावन के दूसरे सोमवारी को मौसम सुहाना रह सकता है.

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया 20 और 21 जुलाई को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज. सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में 30 से 40 की गति से हवा चलेगी. इसके अलावा इन जिलों में ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

इन जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और अरवल में मौसम सामान्य रहेगा और किसी विशेष चेतावनी की आवश्यकता नहीं है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय जिलों में वज्रपात और आंधी की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version