Bihar Mausam Samachar: बिहार के 16 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 3 घंटे के दौरान राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश होगी. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

By Paritosh Shahi | August 3, 2025 2:21 PM
an image

Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कलिक पूर्वानुमान में बताया कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पट्ना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, दरभंगा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना है.

भयंकर बारिश से लोगों से बुराहाल

बिहार में इस वक्त मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. बारिश का असर सबसे ज्यादा उत्तर बिहार में देखने को मिल रहा है क्योंकि मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के ऊपर से मॉनसून की एक खास प्रकार की मौसमीय रेखा गुजर रही है. इसी कारण पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

शनिवार को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. पटना और पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे रेल यातायात और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जमुई में एक पुल धंस गया, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. लखीसराय में तेज बहाव से सड़क बह गई. इन घटनाओं के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों से भी बारिश की वजह से नुकसान और परेशानी की खबरें सामने आ रही हैं.

आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रविवार यानी आज भी मौसम का यही रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. सुबह से ही कई जिलों में तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज के लिए भी चेतावनी जारी की है. 20 जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके लिए डेंजर अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और सुपौल जिलों में आज अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और खगड़िया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राज्य के बाकी जिलों में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई जिलों में तबाही का मंजर

बिहार में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पटना समेत कई जिलों में पानी से तबाही मच गई है. पटना जिले के पंडारक, अथमलगोला, मोकामा, घोसवरी और बाढ़ जैसे इलाकों में खेतों में लगी हजारों एकड़ की धान की फसल पानी में डूब चुकी है. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

राजधानी पटना की स्थिति भी बहुत खराब हो गई है. शहर की कई मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. जलनिकासी की व्यवस्था फेल हो चुकी है और जगह-जगह जाम और जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

जमुई जिले में उलाय नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. लोग बाहर निकल भी नहीं पा रहे हैं और जरूरी चीजों की भी कमी महसूस हो रही है. दूसरी ओर, बांका जिले में करीब 20 फीट लंबी सड़क पानी के बहाव में बह गई है, जिससे उस इलाके का संपर्क और भी मुश्किल हो गया है.

बिहार के लगभग हर जिले से ऐसे ही हालात की खबरें सामने आ रही हैं. कहीं फसलें बर्बाद हो रही हैं, तो कहीं सड़कें टूट गई हैं. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से गांवों में पानी घुस गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें: BJP: तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी आईटी सेल चीफ बोले- फर्जी खबर की खुली पोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version