Bihar Weather Report: बिहार में बारिश ने फिर एकबार मौसम का मिजाज बदल दिया है. शुक्रवार देर शाम से मौसम के तेवर नरम हुए और कई जगहों पर बारिश ने लोगों को राहत दी. शनिवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मिथिला व कोशी क्षेत्र में कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई है. इधर, IMD पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम विभाग का क्या है अलर्ट?
बिहार में मानसून का असर फिर एकबार देखने को मिला है. शुक्रवार को कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी. वहीं शनिवार को राजधानी पटना, भागलपुर समेत कोशी व मिथिला क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश शुरू हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली. पटना, नालंदा, मुंगेर, अररिया समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गयी. दरभंगा में जोरदार बारिश हुई है. IMD पटना की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी जिले में दोपहर तक बारिश और वज्रपात के आसार बने हैं. वहीं शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, के कुछ हिस्सों में बारिश और ठनके को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 14, 2024
भागलपुर का मौसम बदला, तेज बारिश ने दी दस्तक
भागलपुर में भी शनिवार को तेज बारिश शुरू हुई. दिन में 12 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए. वहीं 1 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए. अचानक तेज बारिश शुरू हुई जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है.
बांका में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ
पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों का पारा गिरा है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका का 23.7 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर का पारा भी 3 डिग्री से अधिक गिरकर 25.8 डिग्री तक पहुंचा. देर रात को भागलपुर में बारिश भी कई हिस्सों में हुई है. वहीं पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णियस और कटिहार में वज्रपात की भी संभावना है.
#Bihar प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय। पटना, नालंदा, मुंगेर, अररिया समेत कई जिलों में सुबह से ही हो रही है बारिश। #दरभंगा में तेज बारिश से दिन में ही रात जैसा नजारा।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 14, 2024
Video : Manikant Jha pic.twitter.com/9JxZCQuIwk
मौसम विभाग का था पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार शाम से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जतायी थी. जिसमें तेज हवा के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान बताया गया था. किसानों पर यह बारिश मिला-जुला असर दिखा सकता है. मौसम में तेज हवा हाेने से खरीफ फसल को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन बारिश होने की वजह से फसल को लाभ भी हो सकता है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान