Bihar: कई सीटों में खेल बना या बिगाड़ सकते हैं प्रवासी, उम्मीदवारों की है खास नजर

Bihar: बिहार में रोजगार एक मुद्दा है, ऐसे में प्रवासी वोटरों पर हर दल की नजर है. होली में घर आये प्रवासी चुनाव में वोट डाल कर जायें यह केवल चुनाव आयोग नहीं बल्कि पक्ष विपक्ष दोनों खेमे के लोग चाहते हैं. कई सीटों पर प्रवासी वोटरों की अच्छी खासी संख्या है.

By Ashish Jha | April 13, 2024 1:46 PM
feature

पटना. होली में बिहार आये प्रवासी वोटर किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार का खेल बना या बिगाड़ सकते हैं. बिहार की हर लोकसभा सीट पर औसतन एक लाख से अधिक प्रवासी वोटर हैं. यही कारण है कि चुनाव प्रचार के दौरान इन पर उम्मीदवारों की खास नजर है. सभी उम्मीदवार इस कोशिश में लगे हैं कि होली में बिहार आये आये इन प्रवासी वोटरों का मत उनके पक्ष में हो.

एक-एक वोट महत्वपूर्ण

दरअसल सभी राजनीतिक दल यह भली-भांति जान रहे हैं कि इस चुनाव में उनके लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. ऐसे में हर लोकसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक प्रवासी मतदाता उनके लिए अचूक हथियार साबित हो सकते हैं. हारी हुई बाजी को ये मतदाता जीत में बदल सकते हैं. इसलिए गांव-गांव जनसम्पर्क अभियान के दौरान ऐसे मतदाताओं को खास तौर पर लुभाने की कोशिश की जा रही है.

प्रवासियों को पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश

एक ओर सत्ता पक्ष जहां दूसरे राज्यों में भी मिलने वाली मोदी सरकार की योजनाओं की दुहाई दे रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष यह कह रहा है कि अगर बिहार में ही रोजी-रोजगार मिल जाए, तो बाहर जाने की जरूरत ही क्या है. इस तरह पक्ष- विपक्ष अपने वादों से प्रवासियों को पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश में लगा है. वहीं प्रशासन की ओर से जीविका दीदियां घर-घर जाकर प्रवासी मतदाताओं को वोट डालने के लिए गांव आने का संदेश दे रही हैं.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

बिहार की आबादी के 3.5 फीसदी लोग दूसरे प्रदेशों में

आंकड़ों के अनुसार बिहार से बाहर रहकर 45 लाख 78 हजार से अधिक लोग रोजी-रोजगार कर रहे हैं. कुल आबादी का यह 3.50 फीसदी है. पलायन करने वालों में सबसे अधिक सवर्ण समुदाय के लोग हैं. इस समुदाय से 5.68 फीसदी लोग बिहार से बाहर रहकर रोजी-रोजगार कर रहे हैं. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 3.30-3.30 फीसदी आबादी तो अनुसूचित जाति में 2.50 फीसदी, अनुसूचित जनजाति में 2.84 फीसदी एवं अन्य प्रतिवेदित जातियों में 3.22 फीसदी लोग बिहार से बाहर रहकर रोजी-रोजगार कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version