Bihar News: बिहार में शराबबंदी है. बिहार सरकार शराबबंदी को सफल बताती है. लेकिन विपक्षी दल में शामिल नेता इसे असफल बताते हैं. तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और प्रशांत किशोर समेत कई नेता शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर तो ऐलान कर चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो मात्र 15 मिनट में शराबबंदी ख़त्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार को घाटा हो रहा है. इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि शराब पार्टी हो रही है. हालाँकि प्रभात खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.
संबंधित खबर
और खबरें