यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि पार्टी के विस्तार को लेकर लगातार मुकेश सहनी सक्रिय हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि विकासशील इंसाफ पार्टी यूपी चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का लखनऊ आने पर समस्त प्रदेश पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया गया. सहनी ने कहा है कि पार्टी 2022 के विधान सभा चुनाव में उत्तरप्रदेश की 165 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसको लेकर अभी से तैयारी तेज कर दी गयी है.
इन वोटरों पर विशेष फोकस– मुकेश सहनी ने पिछले दिनों यूपी दौरे के दौरान कहा था कि यहां पर निषाद समुदाय के लोगों को ठगा गया है. हम उनको हक दिलाने की यहां चुनाव लड़ रहे हैं. मुकेश सहनी ने आगे कहा कि बिहार की तरह ही निषाद समुदाय ( Nishad community) को यहां पर हक दिलाया जाएगा. सहनी ने आगे कहा था कि हम जैसे-जैसे मजबूत होंगे, वैसे-वैसे निषाद आरक्षण की मांग बढ़ेगी.
बिहार में एनडीए के सहयोगी हैं मुकेश सहनी– बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बिहार सरकार में मंत्री हैं. बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसमें मुकेश सहनी की पार्टी भी शामिल है. वहीं पिछले दिनों पूछे जाने पर मुकेश सहनी ने कहा था कि बिहार में सिर्फ एनडीए के साथ हमारा गठबंधन है. बाकी राज्यों में नहीं है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान