IPS की फर्जी वर्दी से फिल्मी पर्दे तक, बिहार के मिथिलेश मांझी की फिल्म ‘फर्जी IPS’ जल्द होगी रिलीज

बिहार में फर्जी आईपीएस के नाम से चर्चित मिथिलेश मांझी अब फिल्मी पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. उसके फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी.

By Anand Shekhar | October 27, 2024 5:24 PM
an image

बिहार के जमुई जिले में आईपीएस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी करने वाले मिथिलेश मांझी एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार चर्चा का कारण नकली वर्दी नहीं बल्कि कुछ और है. मिथिलेश अब सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने की राह पर हैं. उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर, जिसका नाम भी फर्जी आईपीएस है, यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. दो दिन पहले इस फिल्म का टीज़र भी रिलीज किया गया था. मिथिलेश इससे पहले भी यूट्यूब पर वीडियो बना चुके हैं.

ट्रेलर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

मिथिलेश मांझी अब फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने निकाल पड़े हैं. उसकी पहली फिल्म फर्जी आईपीएस के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिली रहा है. ट्रेलर को अब तक 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं टीजर पर 99 हजार से ज्यादा व्यूस हैं. यह फिल्म 4 नवंबर को पूरी तरह से यूट्यूब पर ही ‘फर्जी IPS’ के नाम से रिलीज की जाएगी. फिल्म का नाम मिलथीलेश मांझी के असल जिंदगी का ही अंश है.

फर्जी वर्दी की वजह से आया था चर्चा में

मिथिलेश मांझी उस वक्त चर्चा में आया था जब वो जमुई में फर्जी आईपीएस की वर्दी पहनकर लोगों को भ्रमित कर रहा था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे आईपीएस बनने का झांसा देकर 2.30 लाख रुपया मांगा था. जिसके बाद मिथिलेश ने अपने मामा से दो लाख रुपए लेकर उसे दिए थे और मनोज ने उसे आईपीएस की वर्दी थी. तब से वो फर्जी वर्दी पहन कर घूमने लगा था. लेकिन पुलिस की जांच में मिथिलेश के सारे दावे फर्जी साबित हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Indian Railway: दिवाली और छठ पूजा तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें रेलवे ने ऐसा क्यों किया?

4 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

फर्जी आईपीएस फिल्म से पहले मिथिलेश ने यूट्यूब चैनल पर ‘फर्जी आईपीएस’ के नाम से एक गाना भी रिलीज किया था. इस गाने को तीन हफ्ते में 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिंगर के रूप में शुरुआत के बाद अब मिथिलेश मांझी की फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version