Bihar Monsoon 2025: बिहार में इस कारण समय से पहले पहुंचेगा मानसून, बारिश को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Bihar Monsoon 2025: बिहार के जिलों में इन दिनों प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में इस बार समय से पहले मानसून आने को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो, राज्य में 15 जून तक मानसून आ जाएगा और इसकी वजह भी बताई गई है.

By Preeti Dayal | May 25, 2025 2:26 PM
an image

Bihar Monsoon 2025: बिहार के जिलों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. देखा जाए तो, जिलों में प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं. कहीं तेज हवाएं चल रही है तो कहीं काले बादल घिरे हैं. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, इस बार समय से पहले मानसून के आगमन को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग की माने तो, 15 जून तक राज्य में मानसून का आगमन हो सकता है. इससे पहले केरल में मानसून समय से पहले पहुंचने की खबर सामने आई थी. वहीं, समय से पहले मानसून के दस्तक देने को लेकर वजह भी बता गई है.

इस वजह से पहले पहुंच रहा मानसून

मौसम विभाग की माने तो, बिहार में कई वजहों से मानसून पहले दस्तक दे सकता है. जानकारी के मुताबिक, मानसून पहले आने की मुख्य वजह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नमी है. इससे समुद्र का तापमान ज्यादा रहा, जिससे मानसूनी हवाएं तेजी से सक्रिय हुई. इसके अलावा पश्चिमी हवाओं और चक्रवातों की हलचल ने मानसून को आगे बढ़ने में मदद की. तो वहीं, इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन भी मौसम के पैटर्न में बदलाव की बड़ी वजह बन रहा है. ऐसे में इन सभी मुख्य कारणों की वजह से मानसून के जल्दी आने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

सामान्य से होगी अधिक बारिश

इधर, पिछले साल की बात करें तो, मानसून के आगमन में तोड़ी देरी हुई थी. 20 जून को मानसून राज्य में पहुंचा था. इस तरह से देखा जाए तो, हर साल मानसून के आने में कभी देरी तो कभी समय से पहले मानसून का आगमन होता है. वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई. तो वहीं, मानसून के प्रवेश के बाद सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसी स्थिती को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

Also Read: पटना के बोरिंग रोड में अंधाधुंध गोलीबारी की पूरी कहानी, क्या है काले रंग की स्कॉर्पियो का राज?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version